सरगुजा | अंबिकापुर–लखनपुर
कैबिनेट एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने लखनपुर स्थित अपने निवास परिसर से प्रधानमंत्री जनमन मोबाइल मेडिकल यूनिट (एम्बुलेंस) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विशेष पिछड़ी जनजातियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की गई है.
मंत्री अग्रवाल ने बताया कि इस योजना के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को उनके निवास क्षेत्र में ही बेहतर और त्वरित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. मोबाइल मेडिकल यूनिट के जरिए दुर्गम और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को चिकित्सकीय सेवाओं का सीधा लाभ मिलेगा.कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य विजय अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि राकेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, सुरेश साहू, खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. ओपी प्रसाद, जितेश मिश्रा, अमित सिसोदिया, सीडी पटेल सहित मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम उपस्थित रही.

