गुजरात के पाटन जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां वरही इलाके में भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब एक जीप ट्रक में जा घुसी. इस हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किए. हादसे में मारे गए लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला दर्ज कर लिया गया है और हादसे की जांच की जा रही है.

उत्तर प्रदेश के बांदा में भी सड़क हादसा
इधर उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में भी सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. बांदा के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने जानकारी दी है कि चित्रकुट से दो गाड़ियों में 11 लोग शादी से लौट रहे थे, सभी नशे में थे. तभी आपस में एक दूसरे की गाड़ी को ओवरटेक करने के क्रम में गाड़ी अनियंत्रित हुई, जिसके बाद दोनों गाड़ियां पेड़ से टकरा गई. हादसे में 5 लोगों की मृत्यु हुई है. 6 घायलों का इलाज जारी है.

