
पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 16’ को अपना विनर मिल चुका है. भारी वोट के साथ स्टेन ने प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे को भी पीछे कर दिया. स्टेन की ‘बिग बॉस’ की जर्नी रोलर कोस्टर जैसी रही है. जब तक विनर की अनाउंसमेंट नहीं हुई, तब तक शिव या प्रियंका में से किसी एक के हाथ में ट्रॉफी जाने की उम्मीद जताई जा रही थी. हालांकि, ट्रॉफी स्टेन को मिली.
स्टेन के हाथ लगी ट्रॉफी
किसी को नहीं लगा था कि एमसी स्टेन ‘बिग बॉस 16’ के विनर बनेंगे, क्योंकि बाकियों के मुकाबले स्टेन का इंवॉल्वमेंट काफी कम रहा. हालांकि, स्टेन को हमेशा रियल कहा गया. लड़ाई से लेकर दोस्ती करने तक, हर कोई स्टेन की रिएलिटी की तारीफ करता दिखा. शो में सेलिब्रिटीज आकर उनकी तारीफ करते, तो वहीं बाहर उन्हें उनके फैंस विनर के रूप में देखने के लिए एड़ी चोटी का दम लगा रहे थे. आखिरकार भारी वोट के साथ स्टेन ने ट्रॉफी जीती.
किन वजहों से सुर्खियों में रहे स्टेन
विवादों में छाए रहे एमसी स्टेन ने अपने पॉपुलर स्लैंग्स, भाषा और लड़ाइयों से ‘बिग बॉस’ की टीआरपी हाई कर दी थी. वह भले ही कम इनवॉल्व हुए, लेकिन जब भी हुए उन्होंने खूब चर्चा बटोरी. वह कई बार इलिमिनेट हुए और उनके फैंस ने उन्हें भारी वोट के साथ बचा लिया था. 23 साल की उम्र में एमसी स्टेन देश के चहेते बन गए हैं.
अपनी लड़ाइयों से ज्यादा एमसी स्टेन ने अपनी लग्जरी एक्सेसरी को लेकर भी ध्यान खींचा. उन्हें शो में कभी अपनी डेढ़ करोड़ की चेन तो कभी 80 हजार रुपये के जूते फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया. वह अक्सर लग्जरी आउटफिट में भी नजर आते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टेन की कुल संपत्ति करीब 16 करोड़ रुपये है. वह कॉन्सर्ट के जरिए मोटा पैसा कमाते हैं.
ट्रोल हो रहे एमसी स्टेन
स्टेन के विनर बनते ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस इसका जश्न मना रहे हैं. उनके फैंस काफी खुश हैं कि स्टेन के हाथ में ट्रॉफी लगी, लेकिन एक तरफ उन्हें प्यार मिल रहा तो वहीं कई लोग उन्हें ट्रॉफी के काबिल नहीं बता रहे हैं. लोग उन्हें ताने दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, “मैंने एमसी स्टेन को विनर बनता देख एक चीज सीखी. कोई टास्क मत करो, अगर शो, महिलाओं की रिस्पेट नहीं करते, आलसी रहते हो, आप विनर बन सकते हो! क्या ये जोक है? अर्चना-प्रियंका ने अकेले सारे टास्क किए और वे नहीं जीते. मेकर्स पर शर्म आती है.” इसी तरह हर कोई मेकर्स पर निशाना साध रहा है और स्टेन के विनर बनने पर आपत्ति जता रहा है.