
मितान लोक महोत्सव 2025 : धामनसरा में छत्तीसगढ़ के दिग्गज लोक कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
राजनांदगांव – मितान छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार कल्याण संघ एवं ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 26 अप्रैल को समीपस्थ ग्राम धामनसरा में मितान लोक महोत्सव 2025 का आयोजन रखा गया है.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह होंगे. अध्यक्षता महापौर मधुसूदन यादव करेंगे . विशेष अतिथि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, जिला पंचायत सदस्य देवकुमारी साहू, अंगेश्वर देशमुख, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिमा चंद्राकर,जिला भाजपा उपाध्यक्ष लीलाधर साहू, जनपद सदस्य हर्षिता अभिषेक चंद्राकर, पूर्व जनपद सदस्य रोशनी योगेंद्रदास वैष्णव और सरपंच गौरी कृत पटेल उपस्थित रहेंगे .
उक्त जानकारी देते हुए मितान संघ के अध्यक्ष राजेश मारू ने बताया कि छठवां मितान लोक महोत्सव 2025 में छत्तीसगढ़ की समृद्धशाली लोककला एवं संस्कृति की छटा बिखरेगी. इस प्रदर्शनकारी लोक मंचीय आयोजन में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध देवी जस गायक दुकालू यादव, लोक गायिका अलका चंद्राकर, पंडवानी गायिका तरूणा साहू, लोक गायक पंडित विवेक शर्मा, लोकगायिका कंचन जोशी, लोक गायिका आरू साहू और लोक गायक राजेश सेन सतरंगी प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा हास्य कलाकार घेवर यादव और भोला साहू और छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार शिवा साहू भी दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.
लोक सांस्कृतिक मंच लोक प्रयाग राजिम, संगी के मया गुण्डरदेही और मोर मयारू संगी टेडेसरा के सिद्धहस्त कलाकार नृत्य और भावपक्ष में अपना हुनर दिखाएंगे. संगीत उग्रसेन देवदास (गुड्डू) एवं साथियों का होगा, जबकि कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक संजय मैथिल करेंगे. पूरी रात चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत शाम 7 बजे ग्राम धामनसरा की रामधुनी से होगी, जबकि कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति अमर ज्योति नाच पार्टी मोहला की छत्तीसगढ़ी लोक नाट्य नाचा की होगी. मितान छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार कल्याण संघ राजनांदगांव के अध्यक्ष राजेश मारू और ग्राम पंचायत धामनसरा की सरपंच गौरी कृत पटेल ने लोगों से मितान महोत्सव 2025 में शामिल होकर कार्यक्रम का लुत्फ उठाने की अपील की है.