
रायपुर : राजधानी रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हो रहे वनडे मैच में भारतीय बॉलरों के सामने न्यूजीलैंड की टीम ने घुटने टेक दिए. न्यूजीलैंड की पूरी टीम 108 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारतीय टीम को 109 रनों का लक्ष्य मिला है.
भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी रायपुर वनडे में भारतीय बॉलर्स छा गए और मोहम्मद शमी की अगुवाई में पेस बेटी ने न्यूजीलैंड की हालत खराब कर दी. इस मैच में मोहम्मद शमी को तीन विकेट मिले, जबकि वाशिंगटन सुंदर और हार्दिक पंड्या को 2-2 विकेट मिले. इसके अलावा मो सिराज, शार्दुल ठाकुर व कुलदीप यादव को एक एक विकेट मिला.
न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए. ग्लेन ने संघर्ष करते हुए 36 रन बनाए. न्यूजीलैंड की टीम इससे पहले 2016 में 79 टन पर तथा 2010 में 103 रन पर पर ऑलआउट हो चुका है. आज रायपुर में पूरी टीम 108 पर ही आउट हो गई. भारतीय टीम के सामने 109 रनों का लक्ष्य है. आज का मैच यदि टीम इंडिया जीतती है तो वह सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना लेगी. यानी भारतीय टीम की सीरीज जीत तय हो जाएगी.