भिलाई – वैशाली नगर भिलाई इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट देवेन्द्र वर्मा का चयन 26 जनवरी 2023 को नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में चयन हुआ है. गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली में एम.पी. एंड सी.जी. डायरेक्टरेट का प्रतिनिधित्व करेंगे. कैडेट देवेन्द्र वर्मा के चयन पर महाविद्यालय के ए.एन.ओ. सब लेफ्टिनेंट महेश कुमार अलेंद्र ने जानकारी दी कि शीप मोडलिंग प्रतियोगिता में एम.पी. एंड सी.जी. डायरेक्टरेट का प्रतिनिधित्व करने हेतु भिलाई से देवेन्द्र वर्मा का चयन हुआ है. साथ ही प्रधानमंत्री रैली में भी हिस्सा लेंगे. चयन पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अलका मेश्राम के साथ साथ पूरे महाविद्यालय परिवार ने इनको शुभकामनाएँ दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की.

