दुर्ग : जिले में चलती बाइक पर कपल के रोमांस का वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक युवती बाइक की टंकी पर बैठी हुई है और लड़के को गले लगाए हुए है. इस दौरान उनके दोस्त दूसरी गाड़ियों में पीछे चल रहे थे.

शनिवार की सुबह एक बिना नंबर की हाई स्पीड में ब्लैक कलर की बाइक में एक लड़का भिलाई के जयंती स्टेडियम के पीछे वाले रास्ते से निकला. उसके पीछे कई स्कूटर और बाइक चालक चलते हुए वीडियो बना रहे थे. लड़की का चेहरा लड़के के जैकेट से छिपा हुआ था. ये लोग ग्लोब चौक से सेक्टर 8 फ्लाई ओवर होते हुए स्मृति नगर के एक रेस्टोरेंट में चले गए. इस दौरान जिन लोगों ने भी इन्हें देखा, वह हैरान रह गया.
एक तरफ जहां दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव यह आदेश दे रहे हैं कि यदि कोई भी बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के गाड़ी चलाते मिला तो उस पर कार्रवाई होगी. वहीं ये लड़का और लड़की खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये मामला आईपीसी के सेक्शन 279 (खतरनाक ड्राइविंग) का बनता है.
