रायपुर : छत्तीसगढ़ में किसानों द्वारा ट्रेक्टर रैली निकलने की तैयारियां चल रही है. छत्तीसगढ़ के किसान 26 जनवरी को तिरंगा ट्रैक्टर रैली निकालने जा रहे हैं. न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी वाली कानून की मांग को लेकर नये किसान आंदोलन का आगाज हो रहा है. इसके लिए नवा रायपुर और राजिम में बड़े स्तर पर तैयारी जारी है. किसानों का कहना था, एक साल तक चले दिल्ली धरने की यह भी प्रमुख मांग थी, केंद्र सरकार ने आश्वासन देने के बाद भी इस पर कोई कदम नहीं उठाया है.

जानकारी के अनुसार नवा रायपुर के किसानों की योजना NRDA क्षेत्र में ट्रैक्टर रैली निकालने की है. यह रैली कयाबांधा से सुबह 9 बजे से प्रस्तावित है. इसके लिए सभी गांवों से किसानों को ट्रैक्टर लेकर पहुंचने की बात हो रही है. राजिम में यह रैली कृषि उपज मंडी से निकलेगी. ट्रेक्टर लेकर किसान पूरे राजिम कस्बे के प्रमुख मार्गों से गुजरेंगे. किसानों की मांग यह है कि अब उन्हें कर्जमाफी का लालच नहीं चाहिए किसानों को पूर्ण कर्ज मुक्ति चाहिए. यह तभी संभव होगा जब किसानों को बारह महीने उनकी सभी फसलों – धान, गेंहू, सब्जी, दूध, फल आदि का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिले. न्यूनतम समर्थन मूल्य की गणना भी स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक उत्पादन लागत से डेढ़ गुणा अधिक हो तभी किसानों को लाभ होगा.
