छत्तीसगढ़ में गौ-विज्ञान परीक्षा : प्रथम चरण की परीक्षा कल, अव्वल आने पर मिलेगा 51 हजार इनाम

रायपुर- छत्तीसगढ़ में स्कूली और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए गौ विज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति की ओर से यह आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है. प्रथम चरण की परीक्षा 19 जनवरी को दोपहर 1 बजे से पूरे प्रदेश में एक साथ होगी. प्रदेश के 33 जिलों के 6000 से अधिक संस्थानों में एक साथ होगी गौ विज्ञान परीक्षा. 1,70,000 से अधिक विद्यार्थी होंगे सहभागी.परीक्षा को लेकर संस्था की ओर से तैयारी पूर्ण. गौ सेवा संकल्प दिवस के रूप में परीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
प्रदेश परीक्षा प्रमुख सुबोध राठी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति द्वारा आयोजित गौ विज्ञान परीक्षा में विद्यार्थियों के बीच अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है. इसके प्रथम चरण की परीक्षा 19 जनवरी को दोपहर 1 बजे से पूरे प्रदेश में एक साथ होगी. प्रथम चरण की परीक्षा में चयनित विद्यार्थी 8 फरवरी को होने वाली दूसरे चरण की परीक्षा में सम्मिलित होंगे जो पूरे प्रदेश के सभी 33 जिला मुख्यालय केंद्रों में एक साथ होगी. चयनित विद्यार्थी तीसरे चरण की परीक्षा में सहभागी होंगे जो अप्रैल माह में रायपुर में आयोजित की जाएगी. प्रदेश स्तर के विजेताओं को क्रमशः 51,000 31,000 एवं 11,000 नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. साथ ही जिला एवं संस्था स्तर पर भी विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया जाएगा.
सड़कों से गोवंश की घर वापसी हो, विद्यार्थियों एवं उनके परिवार के मध्य गाय का वैज्ञानिक पक्ष प्रमाणिकता के साथ पहुंचे,गाय के पंचगव्य का महत्व लोग समझ सके, गौ आधारित खेती का आधिकारिक प्रचार प्रसार हो तथा घरों में शाक वाटिका का निर्माण हो इस उद्देश्य को लेकर आयोजित इस परीक्षा में पूरे प्रदेश के लगभग 1,70,000 विद्यार्थी सम्मिलित हो रहे हैं .सभी विद्यार्थियों को संस्था की ओर से गौ विज्ञान ग्रंथ उपलब्ध कराया गया है जिसमें गाय से संबंधित विभिन्न वैज्ञानिक तथ्य को प्रामाणिकता के साथ बताया गया है. परीक्षा में सहभागी विद्यार्थियों द्वारा अपने घरों में किचन गार्डन का भी निर्माण किया गया है जिसका प्रशिक्षण संस्था के द्वारा प्रदान किया गया है.
