भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का निर्णायक मैच आज, इन खिलाड़ी से बड़ी पारी की उम्मीद

स्पोटर्स – भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मैच आज इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. तीन मैचों की ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. भारत ने वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में जीत दर्ज की थी, जबकि न्यूजीलैंड ने राजकोट में हुए दूसरे मैच में वापसी करते हुए मुकाबला अपने नाम किया था. अब इंदौर में होने वाला तीसरा मैच तय करेगा कि सीरीज किसके नाम जाती है. मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा जबकि टॉस 1:00 बजे है. तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारत के रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सबकी निगाहें होंगी.
इन खिलाड़ी से बड़ी पारी की उम्मीद
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में सबकी निगाहें विराट कोहली और रोहित शर्मा पर होगी. विराट कोहली पिछले कुछ समय से बेहतरीन फॉर्म में हैं. वहीं रोहित शर्मा ने मैच की शुरुआत में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए. रोहित से बड़े पारी खेलने की उम्मीद है. वहीं श्रेयस अय्यर से भी अच्छी पारी की उम्मीद होगी. भारतीय टीम को अपने गेंदबाजी में भी कुछ सुधार करने की जरुरत है. पिछले मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी.
भारत और न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11
भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11: डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकल्स, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जेडन लेनॉक्स, जकारी फाउल्क्स, काइल जैमिसन और क्रिस्टिन क्लार्क.
