महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव गुंजन सिंह ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर बोला हमला

रायपुर- प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव गुंजन सिंह ने महिला कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव सुमिता मिश्रा, महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य फूलों देवी नेताम की उपस्थिति में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. राष्ट्रीय महासचिव गुंजन सिंह ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार बनने के बाद अपराध अनकंट्रोल हुआ है. महिलाएं असुरक्षित हो गयी है. राज्य में महिलाओं के प्रति अपराध चिंतनीय स्तर तक बढ़ गये है.
उन्होनें कहा कि गृह मंत्री ने विधानसभा में जो अपराध के आंकड़े दिये है उसके अनुसार प्रदेश में हर एक साल के भीतर 3191 बलात्कार की घटनाएं हुई है, इस हिसाब से रोज प्रदेश में 8 से 9 दुराचार की घटनाएं हो रही है. अर्थात राज्य में हर 3 घंटे में एक महिला दुराचार की शिकार हो रही है. राजधानी में 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना मन को झनझोर देता है. कोरबा में एक युवती का धारदार हथियार से गला काट दिया जाता है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद सरकार महिलाओं को भयमुक्त सुरक्षित जीवन जीने का वातावरण देने में असफल साबित हुई है. बीते वर्ष 2025 में छत्तीसगढ़ में हुई अपराध की घटनायें डराने वाली है.
नशा का गढ़ बनता जा रहा है छत्तीसगढ़
भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था बदहाल है, छत्तीसगढ़ राज्य अपराध और नशाखोरी का गढ़ बन गया है. रायपुर राजधानी में रोजाना औसतन 1 से 2 हत्याएं हो रही है. आज प्रदेश का कोई शहर ऐसा नहीं बचा जहां हत्या, दुष्कर्म और चाकूबाजी की घटनाएं न हो रही हो. भाजपा के 2 साल के शासन में ड्रग्स, अफीम, गांजा, हीरोइन और अवैध शराब बिना रोक-टोक बिक रही है, हर चौक-चौराहे पर नशीली वस्तुएं बेचने वाले गैंग सक्रिय है, जिससे अपराध बढ़ रहे हैं और नशेड़ियों का जमवाड़ा हो गया है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अपराधियों का हौसला बुलंद होता जा रहा है, खाकी वर्दी का भय समाप्त हो गया है. केंद्र सरकार, राज्य सरकार भाजपा की है लेकिन देश की सीमा सुरक्षित नहीं है, तभी पाकिस्तान से ड्रग्स छत्तीसगढ़ पहुंच रही, गृह मंत्री केवल बयानबाजी कर रहे हैं और पुलिस विभाग अवैध वसूली में लिप्त है.
गरियाबंद जिले में अश्लीलता नाच का प्रदर्शन होता रहा, भाजपा के वरिष्ठ नेता मजा लेते रहे, अश्लील हरकत के साथ पैसे लुटाते रहे. जशपुर के सरकारी रेस्टहाउस में अश्लीलता डांस होता रहा और भाजपा के नेता अय्याशी में व्यस्त थे. भाजपा के वरिष्ठ नेता और कृषि मंत्री रामविचार नेताम से अश्लीलता डांस के बारे में प्रश्न किया जाता है तो वह अश्लील डांस की तुलना राम भजन से करते है और कहते है कला तो कला होता है चाहे जैसे प्रदर्शन किया जाए.
राम जी के नाम पर मनरेगा को खत्म करने की साजिश रची जा रही है. केंद्र सरकार की मंशा जनकल्याणकारी की यदि होती तो एक नई योजना की शुरुआत भी की जा सकती थी, लेकिन पिछले 11 सालों से केंद्र की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की 35 नाम का परिवर्तन कर के काम कर रहे है.

पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय महासचिव ममता चंद्राकर, राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सुमिता मिश्रा, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत, नेशनल कॉर्डिनेटर राशी महिलांग, प्रीति उपाध्याय, पूर्व विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा, प्रगति बाजपेई, अनुष्का श्रीवास्तव, हाजरून बानो, अर्पणा संचिति, अपर्णा फ्रांसिस, प्रेमशीला नायक उपस्थित थे.
