सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा को लिखा पत्र, SET परीक्षा को नियमित कराने की मांग

रायपुर- रायपुर सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने उच्च शिक्षा मंत्री टंक राम वर्मा को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने SET परीक्षा को नियमित कराने की मांग की है. ताकि महाविधायालयों में रिक्त पदों की भर्ती में युवाओं को अधिक से अधिक अवसर मिल सके.
उच्च शिक्षा मंत्री को पत्र के माध्यम से बताया गया कि NET (National Eligibility Test) की परीक्षा हर 6 महीने आयोजित होती है, जबकि प्रदेश में केवल 6 बार ही SET (State Eligibility Test) परीक्षा हुई है. ऐसे में SET पात्रता प्राप्त अभर्थियों को NET पात्रता प्राप्त अभ्यर्थियों को कम मौके मिलते हैं. विभाग में होने वाले 700 पदों पर होने वाली भर्ती से पहले SET परीक्षा कराने का अनुरोध किया गया है.

