भूत–प्रेत बाधा एवं घर में विपदा का डर दिखाकर पूजा-पाठ के नाम पर ठगी, दो महिलांए गिरफ्तार

कांकेर- कांकेर पुलिस ने ठगी करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. ये महिलाएं भुत-प्रेत बाधा और घर में विपदा का डर दिखाकर पूजा पाठ के नाम पर जिले के दुधावा चौकी अंतर्गत बांगाबारी गांव की महिलाओं से पैसा ऐंठ लिए थी. गांव की महिलाओं द्वारा चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम कनेरी थाना पुरूर जिला बालोद निवासी दो महिलाएँ शांता बाई और लैला बाई नेताम द्वारा भूत–प्रेत बाधा एवं घर में विपदा का डर दिखाकर पूजा-पाठ के नाम पर लगभग 10,000 हजार रुपये की ठगी की गई है. रिपोर्ट पर चौकी दुधावा में अपराध क्रमांक 106/2025 एवं 107/2025 धारा 308(2), 308(5), 3(5) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई.के. ऐलिसेला, अति. पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा एवं उप पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया तथा बताया कि वे गाँव–देहात की महिलाओं को भूत–प्रेत बाधा, बच्चों की मृत्यु एवं अन्य विपदाओं का भय दिखाकर पूजा-पाठ एवं सिक्का-दर्शन के नाम पर ठगी करती थीं.
आरोपियों से अपराध में प्रयुक्त सामग्री लाल एवं काले कपड़े में बंधा चंदन–वंदन, लोहे की नुकीली जंजीरें, छोटे त्रिशूल, नींबू, 1-1 रुपये के 4 सिक्के तथा हनुमान भगवान की फोटो वाले पीतल के सिक्के जप्त किए गए. गिरफ्तार महिलाओं को कांकेर पुलिस ने न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है.
चौकी प्रभारी दुधावा निरीक्षक योगेन्द्र वर्मा एवं कांकेर पुलिस ने अपील की है कि किसी भी प्रकार के अंधविश्वास, आडम्बर एवं झूठे तांत्रिकों के बहकावे में न आएँ. बाहरी या अपरिचित लोगों को अपने घर में प्रवेश न दें. ऐसे ठग अक्सर अकेले पाकर महिलाओं को शारीरिक एवं संपत्ति संबंधी अपराध का शिकार बनाते हैं.
