पदयात्री श्रद्धालुओं के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था, सेवा पंडालों में भोजन और नाश्ते के साथ विश्राम की भी सुविधा

राजनांदगांव – शारदीय नवरात्रि के मौके पर डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी दर्शन के लिए आने-जाने वाले पदयात्रियों की सुविधा के लिए पदयात्री मार्ग में अंजोरा से लेकर डोंगरगढ़ तक सेवा पंडाल लगाए गए है. सेवा पंडालों में पदयात्रियों के लिए भोजन, नाश्ता, पेयजल, प्राथमिक उपचार और विश्राम के प्रबंध किए गए हैं. इन केन्द्रों में अस्थायी शौचालय भी बनाए गए हैं. पीने के साफ पानी की व्यवस्था की गई है. केन्द्रों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य कर्मचारी और मितानिनों की ड्यूटी लगायी गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम के पास प्राथमिक उपचार की व्यवस्था है. स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए डस्टबीन सभी सेवा पंडालों में रखी गई है. सेवा पंडालों की निगरानी के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. पूरे पदयात्री मार्ग के लिए एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की भी व्यवस्था है.
