
मुंगेली पुलिस की संदेश: ऑनलाइन दुनिया में हर ‘सैयारा’ सच्चा नहीं होता, अगर कोई I love you कहने के बाद आपका…
मुंगेली- मुंगेली पुलिस ने एक बेहद संवेदनशील और ज़रूरी साइबर सुरक्षा संदेश फेसबुक जारी किया है. मुंगेली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है, “सैयारा की प्रेम कहानी दिल को छू जाती है, पर ऑनलाइन दुनिया में हर ‘सैयारा’ सच्चा नहीं होता. याद रखें, प्यार में दिल दिया जाता है, OTP या पासवर्ड नहीं. अगर कोई ‘I love you’ कहने के बाद आपका पिन या OTP मांगे, तो वो आपके दिल का नहीं, आपके बैंक बैलेंस का दीवाना है.” सावधान रहें, सुरक्षित रहें
मुंगेली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट फेसबुक में इस संदेश को #SaiyaaraSeSavdhaan, #CyberSafeRaho, #OnlineScam, #ThinkBeforeYouClick, और #पहलअभियान जैसे हैशटैग्स के साथ सोशल मीडिया पर साझा किया है, ताकि लोग भावनाओं में बहने से पहले सोचें और सुरक्षित रहें.
मुंगेली पुलिस का यह संदेश हाल ही में सामने आए ऑनलाइन रोमांस फ्रॉड के मामलों के बाद आया है, जहां अजनबी व्यक्ति प्रेमजाल में फंसा कर लोगों से बैंक डिटेल्स, OTP और पैसे की मांग करते हैं.’सैयारा’ फिल्म के ट्रेंड को देखकर ठग अब इसी नाम या भावनात्मक संवादों के ज़रिए संपर्क कर लोगों को भरोसे में लेने की कोशिश कर रहे हैं.