
रामनगर स्कूल में मनाया गया कारगिल विजय दिवस, वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि
निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को दिए गए पुरस्कार
भिलाई- रामनगर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कारगिल विजय दिवस (26 जुलाई 2025) मनाया गया. भारत माँ की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों के शहादत को नमन करते हुए युवाओं को सार्थक बनाने हेतु मेरा युवा भारत, दुर्ग ( युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा जिला युवा अधिकार नितिन शर्मा जी के मार्गदर्शन में शास.उच्च. माध्यमिक विद्यालय, रामनगर मुक्तिधाम,भिलाई में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता व कारगिल विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में बीएसएफ से सेवानिवृत्ति जवान दयाशंकर निर्मलकर, आर्मी से सेवानिवृत्ति सैनिक गिरधर पटेल व सुधन साहू, विद्यालय के प्राचार्य प्रभारी पी.स्मृता राव समेत स्कूल के प्रध्यापकगण भी सम्मिलित हुए.
सेवानिवृत्ति सैनिक सुधन साहू ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के युवाओं को भी सेना मे जाने के लिए माँ भारती की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए और इसकी तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए जिससे बाद उन्हें दिक्कत ना हो. सेवानिवृत्ति बीएसएफ के जवान दयाशंकर निर्मलकर ने अपने संबोधन में कहा कि कारगिल विजय दिवस की असली श्रद्धांजलि उन वीरो को तब समर्पित होगा जब यहां के हर एक बच्चा नशे से दूर रहकर अपने समस्त गुरुजनों, माता- पिता का सम्मान करेगा व विद्यार्थी अनुशासन का अपने जीवन में सदैव पालन करेगा, उन्होंने सभी छात्रों को नशा से दूर रहने और अपने आस- पास के लोगों को भी रखने हेतु जागरूक करने के लिए नशा मुक्त भारत का संकल्प भी दिलाये. आर्मी से सेवानिवृत्ति गिरधर पटेल ने सभी छात्र-छात्राओं को अच्छे से पढ़ने और आगे बढ़कर अच्छा मुकाम हासिल करने हेतु प्रेरित किया.
प्राचार्य प्रभारी पी.स्मृता राव समेत सभी प्रध्यापक व शिक्षकगण यह जानकर बहुत गौरवान्वित हुए की तीनों सैनिको ने इसी विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर आज मां भारती की सेवा कर रिटायर्ड होने के पश्चात भी पूर्ण: वे युवांओ को मार्गदर्शन और दिशा दिखाने का कार्य कर रहे हैं, हमारे शासकीय विद्यालय के लिए यह अत्यंत गौरवान्वित पल है की वे सब आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर हमारे बीच अतिथि के रूप मे पधारें और वे हमारे रामनगर मुक्तिधाम भिलाई मे निवासरत है.
कार्यक्रम के उपरांत निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नंदिनी गुप्ता (कक्षा बारहवीं), द्वितीय स्थान अनामिका ( कक्षा दसवीं), तृतीय स्थान नवाजिश ( कक्षा ग्यारहवी) रहें, उच्च स्थान प्राप्त करने वाले व भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सेवानिवृत्ति सैनिकों के द्वारा पुरस्कार देकर के उत्साहवर्धन किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में मेरा युवा भारत, दुर्ग से योगेश कुमार साहू, डिलेश्वर रजक, ओंमकार चंद्राकर सहित संस्था समेत सभी शिक्षकगणों का विशेष सहयोग एवं योगदान रहा.