
छोटे-छोटे बच्चे नशे की गिरफ्त में ग्रामीण जन अब ले रहे हैं कड़े निर्णय, शराब बिक्री, गांजा बिक्री पर लगा प्रतिबंध
पकड़े गए तो होगी बड़ी कार्यवाही
राजनांदगांव- ग्रामीणों में इन दिनों मे अवैध शराब बिक्री एवं गांजा पीने वाले छोटे-छोटे बच्चों के भविष्य को देखते हुए ग्रामीणों ने जागरूकता दिखाते हुए,अवैध शराब बिक्री, गांजा बिक्री, ताशपत्ती एवं सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता साफ-सफाई रखने गांव-गांव में अभियान की तरह चल रहा है. इसी कड़ी में ग्राम पंचायत कोटराभाठा, ग्राम पंचायत आरला, बुचीभरदा, जंगलेशर विकासखंड व जिला-राजनांदगांव मे अवैध शराब बिक्री गंज सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना एवं सख्त कार्यवाही की जाएगी यह निर्णय सर्वसम्मति से पंचायत परिवार एवं ग्रामीणजनों ने लिया है. ग्राम पंचायत कोटराभाठा में ग्राम बैठक में ग्राम के समस्त पदाधिकारी एवं ग्रामीण द्वारा सर्व सहमति से निर्णय लिया गया है.
पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई
- शराब बेचने वाले को 21000 रुपये अर्धदंड लिया जाएगा एवं गांजा बेचने वाले को 10000 रुपये का एवं बताएँ जाने पर इनाम दिया जाएगा.
- गांव के चौक चौराहे पर शराब का सेवन करते हुए पाए जाने पर 11000 रुपये अर्धदंड लिया जाएगा एवं बताने वाले को 5000 का इनाम दिया जाएगा.
- तालाब में मछली धोने पर 1000 रुपये अर्धदंड रखा हुआ है एवं बताने वाले को 500 रुपये का इनाम दिया जाएगा.
- तास जुआ खेलने वाले को 5000 रुपए अर्धदंड लिया जाएगा एवं बताने वाले को 2100 रुपए का इनाम दिया जाएगा.
- चौक चौराहे पर फ्री फायर एवं लूडो खेलने पर 2000 रुपए अर्धदंड लिया जाएगा एवं बताने वाले को 1000 रुपए का इनाम दिया जाएगा.
- सरकारी संपत्ति एवं सार्वजनिक संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने वाले को 5100 रुपये का अर्धदंड लिया जाएगा एवं बताने वाले को 2100 रुपये का इनाम दिया जाएगा. जिन दुकानों के पास पानी पाउच एवं डिस्पोजल बाहर में दिखे जायेंगे उनको भी दंड दिया जाएगा.