
सड़क किनारे लगे पेड़ों की अंधाधुध कटाई, ग्रामीणों ने वृंदा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर की कार्रवाई की मांग
राजनांदगांव- विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम मगरलोटा के आश्रित ग्राम बिरेझर में वृंदा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा अंधाधुन पेड़ों की कटाई की गई है. एक तरफ भाजपा सरकार एक पेड़ मां के नाम का अभियान चला रही है और प्रत्येक नागरिकों से एक पेड़ लगाने का आग्रह कर रही है वहीं दूसरी तरफ पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर रही है.
ग्राम पंचायत के उपसरपंच नेमचंद साहू एवं ग्रामीणजनों ने बताया कि वन विभाग द्वारा सड़क के किनारे वृक्षारोपण किया गया था पेड़ तो बड़े हो गए थे लेकिन वृंदा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा अपने लाभ के लिए बिना पंचायत के एनओसी लिए और पंचायत की जानकारी दिए बगैर ही सैकड़ो पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर दी गई है जिसका पुरजोर विरोध करने के बाद कटाई को बंद की गई है.
ग्रामीणों ने आगे बताया कि वृंदा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा बाकायदा जेसीबी लगाकर सड़क के किनारे लगे सैकड़ो पेड़ों को काट दी गई है. ग्रामीणजनों ने शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि वृंदा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ऊपर शासन प्रशासन सख्त कार्यवाही किया जाए.