
जिला पुलिस बल आरक्षक भर्ती : लिखित परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी
दुर्ग- पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ द्वारा जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग सीधी भर्ती के 570 रिक्त पदों पर भर्ती 4 अक्टूबर 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था. 01.01.2024 से दिनांक 06.03.2024 तक ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे.
पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत जिला दुर्ग, बालोद एवं वेमेतरा के विज्ञापित पदों के लिये आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का प्रथम चरण अंतर्गत दस्तावेज जांच, शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन भर्ती स्थल प्रथम वाहिनी, छसयल, भिलाई, जिला दुर्ग में दिनांक 16.11.2024 से 11.01.2025 तक आयोजित किया गया था.
जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 के अंतर्गत शारीरिक दक्षता परीक्षा के परिणाम मेरिट लिस्ट के आधार पर विज्ञापित पदों की संख्या के अधिकतम 15 गुना आवेदकों को लिखित परीक्षा हेतु पात्र अभ्यर्थियों की सूची छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाईट https://egpolice.gov.in में जारी किया गया है. जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा की आगामी प्रक्रिया अंतर्गत लिखित परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित की जानी है. लिखित परीक्षा हेतु जारी सूची में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की वेबसाईट में निर्धारित समयावधि में पुनः रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है. लिखित परीक्षा हेतु पात्र अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन के लिए सूचना छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा पृथक से जारी किया जायेगा.