
Exif_JPEG_420
सड़कों पर आवारा मवेशियों का जमघट, हो रहे हादसे
अर्जुनी- बलौदाबाजार भाटापारा के मध्य अर्जुनी मुख्य मार्गों में विचरण करने वाले मवेशियों से आए दिन हादसे होते हैं. भारी वाहनों की टक्कर से पशुओं की जान तक चली जाती है. छोटे वाहन खासकर बाइक, तिपहिया, चार पहिया वाहन चालक मवेशियों को बचाने के चक्कर में अक्सर नियंत्रण खो बैठते हैं और हादसा हो जाता है. कई बार लोगों की जान तक चली जाती है. बीते दो माह पहले नेशनल हाईवे पर मवेशी को बचाने के चक्कर में कई हादसा भी हो चुका है. निराश्रित मवेशियों के कारण सड़कों पर हो रहे सड़क हादसों को रोकने सरकार ने योजना बनाई. बीते वर्ष सरकारी फरमान पर अमल करने के लिए कुछ दिनों तक मवेशियों को पकड़ने धरपकड़ अभियान चलाया गया लेकिन अब यह दिखावा बनकर रह गया है. बलौदाबाजार से अर्जुनी मार्ग पर पौसरी, मुढ़ीपार, खैरताल, सहित अर्जुनी के काली मंदिर में मवेशियों के जमकर जमावड़ा लगा रहता है जिसके चलते प्रतिदिन छोटी बड़ी घटनाये आम बात है यदि प्रशासन ने इस पर ध्यान नही दिया तो कभी भी बड़े हादसे होने का कारण बन सकता है.
रोड, बाजार चौक ग्राम गौरव पथ ,टोनाटार तिग्गड़ा मार्ग सरस्वती शिशु मंदिर क्रॉस लाइन रोड तक, जगह-जगह सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा रहता है. स्टेट नेशनल हाइवे में एक किलोमीटर तक सैकड़ों निराश्रित मवेशियों का सड़क पर जमावड़ा लगा रहता है. सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में इजाफा बारिश के दिनों में सड़क पर बैठते हैं बेसहारा मवेशी- बारिश के दिनों में आवारा मवेशी कीचड़ से बचने सूखी जगह में बीच रोड पर बैठते हैं. अंधेरा होने या चालक की असावधानी से वाहन मवेशियों से टकराते है. जुलाई से सितंबर तक इस वजह से सड़क दुर्घटनाओं की संख्या अधिक होती है. ग्रामीण और शहरी इलाकों में सड़कों पर निराश्रित मवेशी डेरा जमाए रहते है. भारी वाहन यदि तीव्र गति में हुए तो मवेशियों की मौत हो जाती है. कुल मिलाकर जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते ही कभी लोग तो कभी मवेशी बेमौत मरे रहे हैं.
ग्राम वासियों ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा कुछ दिन पहले आवारा पशुओं को गौठान तक पहुंचाने का अभियान चलाया गया था, लेकिन अब आवारा पशुओं को हांकने वाले नजर ही नहीं आ रहे हैं. जिला कलेक्टर के आदेश को सिर्फ दिखने के लिए कभी कभार दिखा देते हैं फिर आदेश को अवहेलना कर रद्दी टोकरी में डाल देते हैं ऐसे प्रशासनिक लोगों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए. ग्रामवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पंचायत में बेवजह कर्मी भर के रखे हुए जो कोई काम का नहीं फालतू में कुर्सी तोड़ रहे हैं क्या रोड में बैठे मवेशी हांकने नहीं लगा सकते इस पर क्षेत्रवासियों ने उचित नकेल व कार्यवाही की मांग किया है.