
कांग्रेस कल ED के खिलाफ प्रदेशभर में करेगी प्रदर्शन, ED का जलाएंगे पुतला
रायपुर- प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेसियों में भारी आक्रोश है. छत्तीसगढ़ की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. वहीं पार्टी ने ऐलान किया है कि 19 जुलाई को पूरे प्रदेशभर में ED के खिलाफ प्रदर्शन और पुतला दहन किया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से इस संबंध में सभी जिलों को निर्देश भेजा गया है. जिसमें सभी जिला मुख्यालयों में पुतला दहन और विरोध प्रदर्शन के निर्देश दिए गए हैं. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के सांसद, विधायक, पार्षद, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे.