रायपुर : अगले साल 2023 में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में खबर है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 जनवरी को छत्तीसगढ़ आने वाले हैं. रायपुर पहुंचने के बाद अमित शाह कोरबा जिले के लिए रवाना होंगे. जहां आकांक्षी जिलों में केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा स्थानीय और भाजपा जनप्रतिनिधि की सभा को संबोधित कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह 7 तारीख को झारखंड़ से होते हुए छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे.
हालांकि कार्यक्रम की पूरी जानकारी अभी नहीं मिली है. मगर ऐसी संभावना है कि अमित शाह कोरबा में एक सभा को संबोधित कर सकते हैं. माना जा रहा है कि उनके दौरे के बाद छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल तेजी से बदलेगा.
बता दें कि 2023 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव है, जिसमें बीजेपी अपनी वापसी में पूरी ताकत लगा रही है. हालांकि पिछली बार जब विधानसभा का चुनाव हुआ था उस दौरान अमित शाह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, उन्होंने छत्तीसगढ़ में काफी मेहनत भी की थी, मगर नतीजा उलट रहा.