पं. रविशंकर शुक्ल वि.वि. के कुलपति डॉ. केशरीलाल वर्मा एवं भिलाई के हिन्दी के समालोचक डॉ. सियाराम शर्मा का नाम शामिल
भिलाई : भारत सरकार के सबसे बड़े स्वायत्तशासी साहित्यिक संस्थान साहित्य अकादमी में छत्तीसगढ़ राज्य के दो प्रख्यात साहित्य सेवियों को सदस्य बनाया गया है. इस क्रम में पं. रविशंकर शुक्ल वि.वि. के कुलपति डॉ. केशरीलाल वर्मा एवं भिलाई के समालोचक डॉ. सियाराम शर्मा को राज्य की अनुशंसा पर साहित्य अकादमी का सदस्य बनाया गया है. इस नियुक्ति से राज्य के साहित्यकारों में हर्ष का माहौल है.

रचनाकर्मियों ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा है कि इसका लाभ प्रदेश के साहित्य जगत को मिलेगा. इस उपलब्धि पर मासिक पत्रिका ‘छत्तीसगढ़ आजतक’ के संपादक ‘लखन वर्मा’ व पत्रिका की पूरी टीम, कला परंपरा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. डी. पी. देशमुख एवं संस्थान के प्रदेश पदाधिकारी, बख्शी सृजन पीठ के अध्यक्ष ललित कुमार वर्मा, सिरजन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. दीनदयाल साहू व राज्य के प्रतिष्ठित साहित्य संस्थाओं ने शुभकामनाएं दी. साहित्य अकादमी का सदस्य बनना दोनों साहित्यकारों के साथ ही प्रदेश के तमाम साहित्य बिरादिरियों के लिए गौरव की बात है. जिसका लाभ राज्य के रचनाकारों को मिलेगा.
ज्ञात हो कि प्रो. डॉ. केशरीलाल वर्मा पं. रविशंकर शुक्ल वि.वि. के कुलपति के साथ ही राष्ट्रीय स्तर के प्रख्यात भाषाविद् हैं. डॉ. सियाराम शर्मा शासकीय महाविद्यालय उतई जिला दुर्ग में प्राध्यापक हिन्दी के पद पर पदस्थ हैं उनका हिन्दी आलोचना के क्षेत्र में राष्ट्रीय क्षितिज पर नाम चर्चित है.
