
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. भूपेश बघेल और प्रधानमंत्री के बीच लंबी मुलाक़ात हुई, जो लगभग 1 घंटे तक चली. इस दौरान छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों को लेकर बातचीत हुई. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की माताजी के निधन पर गहरी संवेदना जताई. श्री बघेल ने अपने टिवट में लिखा कि “आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर उनके मातृशोक का हिस्सा बना”.
करीब एक घंटे तक चली इस मुलाकात कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी. सूत्रों के मुताबिक मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ के विकास कार्य और कई लंबित मुद्दों पर भी प्रधानमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया. जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में आरक्षण, एनपीएस की राशि, एथेनॉल प्लांट और सेंट्रल पुल में धान जमा कराने को लेकर प्रधानमंत्री से चर्चा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आश्वस्त किया है कि केंद्र सरकार राज्य के विकास में हर संभव मदद करेगा.