
पत्थलगांव नगर पंचायत की सीमाएं ही नगर पालिका की सीमा होंगी
रायपुर- जशपुर जिले के पत्थलगांव को नगर पंचायत से नगर पालिका में सम्मिलित करने हेतु छत्तीसगढ़ राजपत्र प्रकाशित किया गया है. नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर द्वारा अधिसूचना जारी किया गया है. जिसमें अंतर्गत् छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 5 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए, राज्य शासन एतद्द्वारा पत्थलगांव क्षेत्र को नगर पालिका गठित किया है.
नगर पालिका पत्थलगांव की सीमा मेें नगर पंचायत पत्थलगांव का क्षेत्र सम्मिलित किए जाएंगे. नगर पंचायत पत्थलगांव की सीमाएं ही नगर पालिका पत्थलगांव की सीमा होंगी. वर्ष 2011 के अनुसार इसकी जनसंख्या 16 हजार 613 है.