
सुरक्षाबलों ने इनामी नक्सली कमांडर बसवराजू समेत 27 नक्सलियों को किया ढेर
नारायणपुर- छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर-बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए हैं. इस मुठभेड़ में 70 वर्षीय बसवाराजू ढ़ेर हो गया है जिन पर डेढ़ करोड़ का का इनाम था. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 70 वर्षीय बसवाराजू पर करोड़ों रूपये का इनाम था. मौके से नक्सलियों के शव और हथियार भी बरामद किए गए हैं. सूत्रों के अनुसार, बसवराजू नक्सल संगठन के शीर्ष रणनीतिकारों में शामिल था और माओवादी गतिविधियों की कमान उसी के हाथ में थी. उस पर कई राज्यों में हिंसक घटनाओं की साजिश और जिम्मेदारी का आरोप था. उसपर झारखण्ड, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में कुल मिलकर 5 करोड़ का इनाम घोषित था.
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि देतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर जिले की सरहद पर अबुझमाड़ के बोटेरे में नक्सलियों का पोलित ब्यूरो सदस्य और नक्सल संगठन का महासचिव बसवा राजू सहित नक्सलियों के बड़े कैडर के होने की सूचना पर डीआरजी नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव की DRG टीमें अबूझमाड़ में ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थी. खबर लिखे जाने तक जवानों ने 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया है और मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए जाने की खबर है.