
सुशासन तिहार में छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन ने की प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग
भिलाई- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप शासन की योजनाओं को पारदर्शी ढंग से आम जनता तक पहुंचाने एवं पात्र व्यक्तियों को समयबद्ध लाभ दिलाने के उद्देश्य से प्रदेश में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री साय खुद गांव-गांव जाकर योजनाओं और समस्याओं का निराकरण कर रहे है. इसी कड़ी में रिसाली नगर पालिक निगम क्षेत्र में सोमवार को रूआबांधा हाईस्कूल में सुशासन तिहार शिविर का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन ने प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर आवेदन दिए है. शिविर में लोग अपनी मांगों और समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर पहुंचे.
छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन ने की पूर्ण शराबबंदी की मांग
सुशासन तिहार में छत्तीसगढ़ मातृ शक्ति संगठन ने प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी की मांग की. संगठन के सदस्य उमा सिंह के नाम से आवेदन दिया गया. संगठन ने आवेदन में लिखा छत्तीसगढ़ का भविष्य नशे से ग्रसित होते जा रहा है, नशे के कारण पूरे प्रदेश में घरेलू हिंसा, हत्या महिला अपराध जघन्य अपराध बढ़ते जा रहे हैं. मुख्यमंत्री कहते हैं गुजरात के तर्ज पर विकास होगा. गुजरात में पूर्ण शराब बंदी है, गुजरात की जनता नशे से मुक्त रहेंगी, शिक्षित बनेगी, जागरूक बनेगी. छत्तीसगढ़ की जनता नशे में लिप्त रहेगी,बधवा मंजदूरी करेगी..?