
आरोपियों से 12 चोरी की बैटरी, एक मोटरसाइकिल समेत 1.58 लाख की चोरी की संपत्ति बरामद
रायगढ़- खड़ी गाड़ियों से बैटरियां चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए कोतरारोड़ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक विधि के साथ संघर्षरत बालक भी शामिल है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की 12 बैटरियां, एक मोटरसाइकिल कुल 1.58 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार, 19 मई को अतीश कुमार साही निवासी खैरपुर ने थाना कोतरारोड़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पांच ट्रेलर वाहनों से कुल 10 बैटरियां अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ली गई हैं. उसने बताया कि ट्रेलर क्रमांक CG 13 LA 4206 से 18 मई की रात दो बैटरियां चोरी हुईं, जबकि 24 मार्च को चार अन्य ट्रेलरों से आठ बैटरियां गायब हो गई थीं. चोरी गई बैटरियों की कुल कीमत 80 हजार रुपये है . इस आधार पर थाना कोतरारोड़ में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 226/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया. इसके अलावा शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि अन्य ट्रांसपोर्टरों की गाड़ियों से भी बैटरियां चोरी होने की घटनाएं हुई हैं और बीते कुछ महीनों में लगभग 34 बैटरियां चोरी हो चुकी हैं.
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन एवं डीएसपी सुशांतो बनर्जी के मार्गदर्शन पर कोतरारोड़ पुलिस टीम ने जांच शुरू की . इसी दौरान थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक बैटरियां लेकर ग्राहक तलाशते हुए किरोडीमल नगर की ओर घूम रहे हैं. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों युवकों को धर दबोचा. पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सूरज सिंह (19), निवासी जगतपुर रायगढ़ और मनीष पटेल (19), निवासी ठाकुरपाली, कोतरारोड़ बताया. आरोपियों ने बैटरी चोरी की बात कबूल करते हुए एक अन्य साथी का नाम भी बताया जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है. गिरोह ने सुनसान जगह खड़ी गाड़ियों और गैरेज से बैटरियां चोरी करना स्वीकार किया.
आरोपियों के बयान पर पुलिस ने सूरज सिंह से 6 बैटरियां, मनीष पटेल से 4 बैटरियां और मोटरसाइकिल तथा बाल अपचारी से 2 बैटरियां बरामद कीं. चोरी में प्रयुक्त वाहन CG 13 BD 0933 भी जब्त किया गया. बरामद कुल 12 बैटरियों और वाहन की कुल कीमत 1.58 लाख रुपये है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सूरज सिंह आदतन चोर है और कोतवाली थाना क्षेत्र में उस पर पूर्व में 3 चोरी के मामले दर्ज हैं, वहीं विधि संघर्षरत बालक गैर इरादतन हत्या के एक मामले में आरोपी रहा है. गिरोह की संगठित आपराधिक प्रवृत्ति को देखते हुए पुलिस ने इनके खिलाफ बीएनएस की धारा 112(2), 3(5) जोड़ते हुए संगठित अपराध की कार्रवाई की है.
पूरे अभियान में थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के साथ एसआई कुसुम कैवर्त, प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार, आरक्षक संदीप कौशिक, राजेश खाण्डे और संजय केरकेट्टा की महत्वपूर्ण भूमिका रही. पुलिस अब इस गिरोह से जुड़ी अन्य वारदातों और चोरी गई अन्य बैटरियों की कड़ियों को जोड़ने की दिशा में आगे की जांच कर रही है.
गिरफ्तार आरोपी
- सूरज सिंह पिता हरिचरण सिंह उम्र 19 वर्ष सा. जगतपुर रायगढ़ थाना सिटी कोतवाली रायगढ जिला रायगढ़ (छ.ग.)
- मनीष पटेल पिता हेतराम पटेल उम्र 19 वर्ष सा. ठाकुरपाली थाना कोतरारोड जिला रायगढ़ (छ.ग.)
- विधि के साथ संघर्षरत बालक
बरामद संपत्ति
कुल 12 बैटरियों तथा घटना में प्रयुक्त बाइक CG 13 BD 0933 कुल कीमत 1.58 लाख रुपये