
निगम ने आवेदन के निराकरण के लिए तहसीलदार को लिखा पत्र
रिसाली- साय सरकार द्वारा प्रदेश में सुशासन तिहार मनाया जा रहा है. इस सुशासन तिहार में लोगों की मांग, समस्याएं और शिकायतों का निराकरण किया जाना है. इन सभी के निराकरण के लिए सरकार के आला अधिकारियों से लेकर निकाय और ग्राम पंचायतों तक मानीटरिंग की जा रही है. छोटी-छोटी समस्याओं का तत्काल शिविर स्थल पर भी निराकरण किया जा रहा है. इसी कड़ी में रिसाली नगर पालिक निगम के नेताप्रतिपक्ष शैलेन्द्र कुमार साहू ने नगर पालिक निगम रिसाली के वार्ड क्रमांक 31 में शासकीय ई.डब्ल्यू.एस की जमीन पेट्रोल पम्प के सामने की जमीन, पटरी पार भूरी डबरी के सामने की जमीन, शिवालय मंदिर के पास की जमीन, सड़क नंबर 03 हिन्द नगर मुक्तिधाम के पास की जमीन को संरक्षित रखने की मांग की थी. जिसे लेकर नगर पालिक निगम ने दुर्ग तहसीलदार को आवेदन पत्र के निराकरण के संबंध में लिखा है.
बात दें कि रिसाली नगर पालिक निगम की बजट बैठक में EWS शासकीय जमीन का मुद्दा मुख्य रूप से चर्चा का विषय बना था जिसे नेताप्रतिपक्ष शैलेन्द्र कुमार साहू और पक्ष के पार्षद चंद्रभान सिंह ठाकुर ने उठाया था जिसके बाद सभापति केशव बंछोर ने जांच के लिए 6 सदस्यीय जांच समिति की गठन करने की बात कही थी लेकिन इस मामले को लेकर सभापति द्वारा कोई दिलचस्पी लिया गया और न ही अभी तक इस मामले को लेकर जांच समिति का गठन किया गया.