
बोरसी में धूमधाम से मनाया गया अक्ती तिहार
दुर्ग- छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार अक्ती यानी अक्षय तृतीया धूमधाम से मनाया गया. अक्ती के दिन बच्चे मिट्टी से बनाए गए गुड्डे गुड़ियों का ब्याह रचाते हैं. वहीं किसान खरीफ फसल की शुरुआत के लिए पूजा अर्चना करते हैं. धरती मां की पूजा अर्चना के साथ जमीन के कुछ हिस्से में खुदाई कर खरीफ फसल की औपचारिक शुरुआत की जाती है. अक्षय तृतीया के अवसर पर बोरसी वार्ड 52 में धूमधाम से मनाया गया. बच्चों के द्वारा मिट्टी से बनी मनमोहक ‘पुतरी- पुतरा’ का विवाह किया गया. बच्चों के साथ बड़े भी इस दिन अपनी पारंपरिक ढंगों से हिन्दू-रीतिरिवाज की विवाह की जितनी भी रश्म और नियम है सबका अनुकरण करते हुए बच्चो द्वारा मनमोहक ढंग से सम्पान्न कराया गया.
वार्ड 52 बोरसी के युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष प्रशांत साहू, चाणक्य साहू, शिवा साहू ने बच्चों के अक्षय तृतीया के पुतरा-पुतरी विवाह मे शामिल होकर बच्चों को प्रोत्साहन स्वरुप उपहार प्रदान किया. शादी के कार्यक्रम में कमलेश साहू, पिंकी साहू, रेखा साहू, भारती साहू, लल्ली, काजल साहू, डौली साहू, कुलेश्वरी साहू, हीरा यादव, कृतिका, रूही, वैदेही रोहन, शिवंशी, पुर्वंश एवं अन्य बच्चों के द्वारा शादी का आयोजन किया गया.