
30 मार्च को छत्तीसगढ़ आएंगे PM मोदी, 55 एकड़ खुले मैदान में होगी सभा
बिलासपुर- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मार्च को शहर से लगे बिल्हा तहसील के ग्राम मोहभठ्ठा आ रहे हैं. वहां पर प्रदेश स्तरीय विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास के साथ एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे. मोहभठ्ठा गांव में लगभग 55 एकड़ खुले मैदान में प्रधानमंत्री की सभा होगी. प्रधानमंत्री मोदी के बिलासपुर आगमन पर कलेक्टर अवनीश शरण IAS और पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ संजीव शुक्ला IPS एवं पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह IPS ने बिल्हा क्षेत्र का निरीक्षण किया.
मोहभठ्ठा गांव में लगभग 55 एकड़ खुले मैदान में प्रधानमंत्री मोदी की सभा होगी. अधिकारियों ने इस मैदान के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए स्थल चिन्हांकित कर तैयारियां प्रारंभ करने के निर्देश दिए. अफसरों के निर्देश पर तीन-चार बुलडोजर ने मैदान समतलीकरण का कार्य तुरंत शुरू कर दिया. अधिकारियों ने लगभग दो घण्टे तक मैदान के हर कोने कोने तक भ्रमण कर मैदान का सूक्ष्म निरीक्षण किया. हेलीपेड, मंच, बैठक व्यवस्था, बैरिकेडिंग, प्रदर्शनी स्थल, पार्किंग,सुरक्षा व्यवस्था आदि छोटी-छोटी जरूरतों पर विचार-विमर्श किया और निर्देश दिए गये.