
ईश्वरी साहू निर्विरोध बने जिला पंचायत कबीरधाम के अध्यक्ष
कवर्धा- जिला पंचायत कबीरधाम के लिए क्षेत्र क्रमांक 14 से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य ईशवरी साहू पिता लुडगु साहू को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है. आज जिला पंचायत के सभा कक्ष भवन में आयोजित निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अपर कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी श्री विनय कुमार पोयम ने अध्यक्ष पद के निर्वाचन की औपचारिकता पूर्ण कराई. निर्वाचित अध्यक्ष श्री साहू को पीठासीन अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी की गई थी. निर्धारित प्रक्रिया के तहत श्री ईशवरी साहू ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन अवधि समाप्त होने तक किसी अन्य सदस्य द्वारा नामांकन नहीं भरा गया, जिससे वे निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए. निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अधिकारियों ने उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा.
शुभकामनाओं का मिला सिलसिला
अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद जिला पंचायत कबीरधाम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने श्री साहू को शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला राम कुमार भट्ट, राजेन्द्र चन्द्रवंशी, डड़सेना कलार समाज के जिला अध्यक्ष रूपेंद्र जायसवाल, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी ने उनके कार्यकाल की सफलता की कामना की और जिले के विकास में उनके योगदान की अपेक्षा जताई.
ईश्वरी साहू निर्विरोध बने जिला पंचायत कबीरधाम के अध्यक्ष
अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ईश्वरी साहू ने सभी सदस्यों, अधिकारियों एवं क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वे जिले के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगे. उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने और पंचायत स्तर तक लाभ पहुंचाने का संकल्प लिया. श्री साहू के निर्विरोध निर्वाचन से समर्थकों एवं क्षेत्रवासियों में उत्साह का माहौल देखा गया. इस अवसर पर जिला पंचायत के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.