
पार्रीखुर्द स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह
रूपेंद्र साहू, राजनांदगांव- शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पार्रीखुर्द के संयुक्त प्रधान में वार्षिक उत्सव व कक्षा पांचवी, आठवीं के बच्चों का विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सरपंच कुमारी बाई जैन, विशिष्ट अतिथि के रूप में संकुल भर्रेगांव समन्वयक भूपेश कुमार साहू, सेवानिवृत शिक्षक जीवराखन निषाद,पूर्व सरपंच मुकेश चंद्राकर ग्राम पंचायत पार्रीखुर्द की भूमिका रही,कार्यक्रम की अध्यक्षता माध्यमिक शाला प्रधान पाठक हरीश कुमार देवांगन ने की, इस महानुभावों की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना से हुई तत्पश्चात अतिथियों के स्वागत किया गया. स्वागत अभिनंदन पश्चात बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई है जिसमें आए हुए महानुभावों का मन मोह लिया.
कार्यक्रम के आयोजन में माध्यमिक शाला की ओर से पूर्व व्यावसायिक शिक्षा का स्टाल भी लगाया गया था जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा जिसमें वर्तमान सत्र अंतर्गत विभिन्न क्षेत्र में हुए मुख्य कार्यों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, पूर्व व्यावसायिक शिक्षा हेतु शाला के शिक्षक शिवकुमार सेवता का चयन हुआ था जिसके विशेष प्रयास हेतु शाला की ओर से उन्हें विशेष सम्मान प्रदान किया गया. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में मार्गदर्शकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया जिसमें हस्तशिला के क्षेत्र में सुश्री रमा साहू, मूर्तिकला के क्षेत्र में कोमल कुंभकार, सिलाई बुनाई के क्षेत्र में पुष्पा निषाद, हथकरघा के क्षेत्र में पुष्पा साहू व रूपेश कुमार यादव को सम्मानित हुए.
बच्चों ने विदाई की परंपरा का भी निर्वहन बड़े ही सुंदर ढंग से किया. जिसमें कक्षा पांचवी और आठवीं के बच्चों की आरती उतारकर व भेंट देते हुए उसका सम्मान किया और उन्हें विदाई दी. कार्यक्रम के अंत मे शाला परिवार द्वारा अतिथियों के लिए भोजन की स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई थी.
कार्यक्रम में शिक्षक स्टॉफ माध्यमिक शाला प्रधान पाठक हरीश कुमार देवांगन, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक प्रेम शंकर साव, शिवकुमार सेवता, अनुपमा सोनी, विभा सिंहमारे, दीपक कुमार साहू, पुष्पलता देवांगन के साथ-साथ शाला की रसोइयो शांति यादव, लीला यादव, सोहद्रा साहू, गीतांजलि साहू, स्वीपर ललिता निषाद, अनीता पटेल एवं शाला के पूर्व छात्राओं रमा साहू और भानेश्वरी साहू का विशेष सहयोग रहा.