
बघेरा में नवनिर्वाचित सरपंच ऐश्वर्या सहित 19 पंचो ने ली शपथ
राजनांदगांव- ग्राम पंचायत बघेरा में 3 मार्च को नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नवनिर्वाचित सरपंच ऐश्वर्या हरिश देशमुख सहित समस्त 19 वार्ड के पंचो ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने एवं पंचायती राज अधिनियम 1993 के नियमों के अनुरूप अपने दायित्व का निर्माण करने की शपथ ली.
नवनिर्वाचित पंचगण में कुंभ लाल यादव, केवल मंडावी, माधुरी यादव, जीतू राम साहू, सुरेखा राधेश्याम आडील, निर्मला निषाद, भारती साहू, नरेंद्र यादव, खेमिन यादव, कुंदन कुमार साहू, मनिषा निषाद, टुमन कुमार साहू, सविता निषाद, शांतिबाई देवांगन, सुषमा मांडवी, मीनाक्षी भोज धुर्वे, रेवती बाई साहू, उषा देवांगन, हरिश देशमुख शामिल है. मौके पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अंगेश्वर देशमुख, सचिव मोहनलाल साहू, रोजगार सहायक सहित अन्य ग्रामीण जन बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे.