
ग्राम पंचायत जंगलेसर में नवनिर्वाचित सरपंच लता देवल साहू ने पद और गोपनीयता की ली शपथ
राजनांदगांव- शहर से लगे ग्राम पंचायत जंगलेसर में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों ने पद एवं गोपनीयता के साथ गांव में स्वच्छता बहाल रखने की शपथ ली. ग्राम पंचायत जंगलेसर के सचिव बरातू राम पटेल द्वारा नवनिर्वाचित सरपंच लता देवल साहू एवं 20 पंचो को ग्रामवासियों की उपस्थिति में शपथ दिलाई गई.
नवनिर्वाचित पंचगण देवल साहू, जयप्रकाश साहू, गीताबाई रजक, आरती मंडावी, अनिल कुमार यादव,विरेंद्र कुमार चंद्राकर, कैाशलेश कुमार साहू, विद्या चंद्राकर, हिरौंदी, देवी लाल साहू, लक्ष्मी चंद्राकर,लीला रजक, देवसीर निषाद, पुरुषोत्तम निषाद, शीतल चंद्राकर, भुवनेश्वरी रजक, अभिषेक कुमार चंद्राकर, रविता चंद्राकर, रामकुमार चंद्राकर, दुलारी बाई साहू ने शपथ ली.
इस अवसर पर पूर्व सरपंच चेतन लाल चंद्राकार, ऑपरेटर रीना चंद्राकर,पूर्व सरपंच राधे चरण साव दाऊ,विरेंद्र साव , लखन चंद्राकर, भूषण साहू,युवराज साहू, सौरभ साव , रामेश्वर चंद्राकर, भरत चंद्राकर, माधो चंद्राकर, धनेश्वर साहू,सोनाली तायवाडे पटवारी नोडल केवल साहू, डोमन सिंह चौहान कोटवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे.