
सरपंच मेघा साहू सहित पंचों ने ली शपथ
राजनांदगांव- डोंगरगांव ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पेंडरवानी गांव में मेघा यशवंत साहू सरपंच निर्वाचित हुई है. छत्तीसगढ़ शासन की आदेशानुसार नवनियुक्त सरपंच पंचगण ने 3 मार्च को अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. नवनिर्वाचित सरपंच मेघा यशवंत साहू ने सोमवार को ग्राम पंचायत भवन में शपथ ग्रहण कर गांव की कमान संभाल ली है. पंचायत सचिव ने उन्हें शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण मे गांव व वरिष्ठ जन जन प्रतिनिधि,युवा और गणमान्य नागरिक साक्षी बने.