![](https://chhattisgarhaajtak.com/wp-content/uploads/2025/02/छत्तीसगढ़-निकाय-चुनाव.jpg)
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव संपन्न, 15 फरवरी को आएंगे नतीजे, CM साय ने मतदाताओं का जताया आभार
रायपुर- नगरीय निकाय चुनाव-2025 के अंतर्गत मंगलवार को छत्तीसगढ़ के 10 नगरीय निकायों में मतदान संपन्न हुआ. इस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मतदाताओं का आभार जताया है.
सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा कि – नगरीय निकाय चुनाव – 2025 के अंतर्गत प्रदेश के नगर पालिक निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. मतदान में सामने आए रुझानों से पता चल रहा है कि जनता ने “अटल विश्वास पत्र” के संकल्प पर पूर्ण विश्वास करते हुए, नगरीय निकायों के समुचित विकास की संकल्पना में हमारा साथ दिया है. जिसकी बदौलत भारतीय जनता पार्टी प्रचंड विजय हासिल करेगी.
लोकतंत्र के इस महोत्सव में सहभागी सभी सम्मानित मतदाताओं का हार्दिक आभार. आपके एक वोट ने ‘विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़’ के निर्माण के संकल्प को संबल प्रदान किया है.
https://x.com/vishnudsai/status/1889294249419755544
गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों में मंगलवार को मतदान संपन्न हुआ. इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं. इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी मतदान हुआ. सभी निकायों के नतीजे 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. फिलहाल सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है, 15 फरवरी को इनके भाग्य का फैसला होगा. इस चुनाव में कई दिग्गजों का साख भी दांव पर लगी है.