![](https://chhattisgarhaajtak.com/wp-content/uploads/2025/02/घटनाओं-से-राजधानी-में-भय-का-वातावरण.jpg)
घटनाओं से राजधानी में भय का वातावरण
रायपुर- राजधानी रायपुर के सभ्रांत इलाके अनुपम नगर में मंगलवार को दिनदहाड़े हुई लूट की घटना पर कांग्रेस ने आक्रोश जताया है. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि राजधानी में फिर दिन दहाड़े डकैती हो गयी, यह क्या हो रहा है सरकार? पूरे प्रदेश में मतदान हो रहा था, कानून व्यवस्था इस दिन हाई अलर्ट पर रहती है. इस माहौल में भी यदि लुटेरे राजधानी के बीचों बीच दिन दहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दे रहे है वह भी पुलिस की वर्दी में इसका मतलब साफ है कि अपराधियों के मन से पुलिस और कानून का खौफ बचा ही नहीं है
उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर अपराध का गढ़ बन गया है. सरकार की लापरवाही और पुलिस की नाकामी का परिणाम है कि छत्तीसगढ़ में कोई भी सुरक्षित नहीं है. सरकार अपराधियों पर लगाम कसने के बजाये उनकी संरक्षक बन गयी है. प्रदेश की कानून व्यवस्था दिनोदिन और बिगड़ते जा रही है और सरकार मूकबधिर बनकर बैठी हुई है अब तो लूट, हत्या, बलात्कार, चाकूबाजी जैसी अपराध की घटनाये बर्दाश्त के बाहर हो गयी है. सरकार निकम्मी और लाचार बन गयी है मुख्यमंत्री से सरकार नही संभल रहा, गृहमंत्री से गृह विभाग नही संभल रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस प्रकार से आपराधिक घटनाएं हो रही है ऐसा लगता है कि छत्तीसगढ़ अपराध के मामले में उत्तर प्रदेश को पछाड़ देगी. डबल इंजन की सरकार में प्रदेश में आपराधिक घटनाएं डबल गति से बढ़ी हुई है. सरकार में बैठे हुए जिम्मेदार लोग अपराधों पर नियंत्रण की बात करने के बजाय बहानेबाजी और राजनैतिक बयान देकर घटना को नकारने में लगे रहते है.