![](https://chhattisgarhaajtak.com/wp-content/uploads/2025/01/कांग्रेस-00.jpg)
इन 18 निष्कासित नेताओं की कांग्रेस में हुई वापसी, निष्कासन रद्द
रायपुर- कांग्रेस पार्टी ने निष्कासित नेताओं की घर वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पार्टी ने 18 नेताओं का निष्कासन रद्द करते हुए उन्हें फिर से पार्टी में शामिल कर लिया है. इस संबंध में प्रदेश प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने आदेश जारी किया है.
इन निष्कासित नेताओं की हुई वापसी
रायपुर के अजीत कुकरेजा, सागर दुल्हानी,दिवाकर साहू, बिलासपुर के जसबीर गुब्बर, महासमुंद के विश्वजीत बोहरा, कांकेर से कांति नाग,बस्तर से बोमड़ा मंडावी, दंतेवाड़ा के मनोज मालवीय,नरेंद्र सुराना, बालोद से तुकाराम साहू, हलधर साहू,नूतनकिशोर साहू, तुलेश साहू,सोहन साहू,खोमन सिन्हा, संध्या निषाद, प्रतापचंद साहू,रिखीराम साहू वापस पार्टी में लाया गया है. इन नेताओं की पार्टी में वापसी के लिए एक छानबीन समिति का गठन किया गया था, जिसकी अनुशंसा पर यह निर्णय लिया गया.