उड़नदस्ता टीम ने की कार्रवाई: 9 किलो गांजा के साथ गांजा डीलर कार के साथ गिरफ्तार
सरगुजा- नगरी निकाय एवं पंचायत चुनाव के मद्देनजर उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के सख्त दिशानिर्देश पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में उड़नदस्ता टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आज 8 फरवरी 2025 को संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
जिला सरगुजा के सीतापुर क्षेत्र में गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की जशपुर जिला पंडरीपानी का मेन गांजा डीलर शोभराज यादव मारुति अल्टो कार CG 13 C 9799 से सीतापुर क्षेत्र में गांजा सप्लाई के लिए आ रहा है तत्काल सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने मंगरेलगढ़ जाने वाले रोड पर पुलिया के पास नाकेबंदी कर कार को रोका. कार शोभराज यादव चला रहा था,कार की तलाशी लेने पर उसकी डिक्की में एक पिट्ठू बैग में एक-एक किलोग्राम का 9 पैकेट कुल 09 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा पाया गया.. उक्त 9 किलोग्राम गांजा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत गिरफ्तार कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है.
उक्त कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई.. हमराह स्टाफ में आबकारी उप निरीक्षक टी आर केहरी,आबकारी मुख्य आरक्षक रमेश दुबे,आबकारी आरक्षक अशोक सोनी,नगर सैनिक रणविजय सिंह एवं महिला सैनिक राजकुमारी सिंह एवं संगीता पाठक उपस्थित रहे. उक्त कार्रवाई में आबकारी स्टाफ नीरज चौहान की विशेष भूमिका रही.