
आरोपी मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ ला रहा था अवैध शराब
कबीरधाम- जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 40 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित अवैध शराब जब्त की है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं को अवैध रूप से शराब वितरण किए जाने की सूचना मिली थी. कबीरधाम पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की है. मध्यप्रदेश के शहडोल से छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से लाई जा रही 40 पेटी मध्यप्रदेश आबकारी निर्मित देसी प्लेन शराब और बोलेरो वाहन को थाना कुकदूर ने जब्त किया है.
वर्तमान में छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है. शांतिपूर्ण निर्वाचन एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेंद्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल, साथ ही अनुविभागीय अधिकारी भूपत सिंह के मार्गदर्शन में कबीरधाम पुलिस द्वारा सघन निगरानी एवं गश्त की जा रही थी.
7-8 फरवरी 2025 की मध्य रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि एक बोलेरो वाहन (क्रमांक CG 10 P 6651) के माध्यम से मध्यप्रदेश में निर्मित अवैध देसी शराब को तिनगड्डा-तेलियापानी लेदरा घाट के रास्ते छत्तीसगढ़ में लाया जा रहा है. सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कुकदूर थाना प्रभारी निरीक्षक जे.एल. शांडिल्य के नेतृत्व में टीम ने ग्राम तेलियानानी लेदरा-चिंयाडाड रोड पर नाकाबंदी की. कुछ समय पश्चात तेज रफ्तार से आती हुई संदिग्ध बोलेरो वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक वाहन को भगाने की कोशिश करने लगा. टीम द्वारा सूझबूझ और घेराबंदी कर वाहन को रोककर चालक को हिरासत में लिया गया.
पुलिस के अनुसार वाहन चालक ने अपना नाम पियूष कुमार पिता चंदूलाल महोबे (उम्र 22 वर्ष), निवासी करौंदाटोला खाती, थाना अमरकंटक, जिला अनुपपुर (म.प्र.) बताया. उसने स्वीकार किया कि सोनू (निवासी गोपालपुर, थाना बजाग, म.प्र.) ने उसे यह 40 पेटी शराब दी थी. परिवहन के लिए ₹15,000 में सौदा तय हुआ था. वाहन की तलाशी लेने पर उसमें मध्यप्रदेश आबकारी निर्मित 40 पेटी देसी प्लेन शराब पाई गई, जिसके संबंध में चालक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. मौके पर ही विधिसंगत कार्रवाई करते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया.