भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक में, ENG ने टाॅस जीतकर बैटिंग चुनी
डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत हासिल करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. वहीं, इंग्लैंड मैच जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगा. ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबजी करने का निर्णया लिया है.
सीरीज का दूसरा मुकाबला ओडिशा में कटक शहर के बाराबती स्टेडियम में 1.30 बजे शुरू होने वाला है. इस मैच में जहां भारतीय टीम की नजर लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी, तो वहीं इंग्लिश टीम मैच जीतकर वनडे सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दाहिने घुटने में सूजन के कारण पहले वनडे में नहीं खेले थे. लेकिन दूसरे वनडे में उनका खेलना तय माना जा रहा है, ऐसे में उनकी जगह किसे बाहर किया जाएगा. क्या विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को आज मौका दिया जाएगा? यह देखना काफी दिलचस्प होगा.
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांडया,रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शर्मी.
इंग्लैंड- फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशिद, साकिब महमूद.