कृषि विश्वविद्यालय में क्विज़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल किए प्रदान
रायपुर- भारत सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हेतु नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई है. इसी तारतम्य में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में डॉ. गिरीश चंदेल कुलपति एवं डॉ. एस.बी. वेरुलकर, नोडल अधिकारी, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के मार्गदर्शन में NEP सारथी अनुष्का चौरसिया एवं अंशू मढ़ारिया तथा टीम के अन्य सदस्यों के द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित एक क्विज (प्रश्नोत्तरी) प्रतियोगिता का आयोजन कृषि महाविद्यालय रायपुर में किया गया. प्रतियोगिता में स्नातक, स्नातकोत्तर तथा पीएच.डी. के 70 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. छात्र-छात्राओं ने आकर्षक और प्रतिस्पर्धी माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में अपने ज्ञान और समझ का प्रदर्शन किया. क्विज़ को गूगल फॉर्म (ऑनलाइन) के मध्यम से आयोजित किया गया.
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुसुम सोनकर,दूसरे स्थान पर वेंकटेश और तीसरे स्थान पर तेजस्वी त्रिपाठी रहे . विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किये गये.
कार्यक्रम में डॉ. संजय शर्मा, अधिष्ठाता-छात्र कल्याण, डॉ. जी.के. दास, अधिष्ठाता – कृषि महाविद्यालय, रायपुर, डॉ. ए.के. दवे, अधिष्ठाता-खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, डॉ. विनय पांडे, अधिष्ठाता – कृषि इंजीनियरिंग संकाय, डॉ. एस.बी. वेरुलकर, नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 और डॉ. रामा मोहन सावु, समन्वयक, प्लेसमेंट सेल, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. कार्यक्रम के अंत में NEP सारथी अनुष्का चौरसिया ने आभार प्रदर्शन किया.