क्रिसमस पर बच्चे नहीं बनेंगे सैंटाक्लॉज
भोपाल- क्रिसमस से पहले मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एक आदेश जारी कर स्कूली बच्चों को सांता क्लॉज बनाए जाने पर रोक लगा दी है. बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य अनुराग पांडेय ने निर्देश दिया है कि विविध आयोजनों में बच्चों को विविध वेशभूषा में तैयार करने से पहले उनके अभिभावकों से लिखित अनुमति लेनी होगी. यदि इस संबंध में कोई शिकायत मिलती है तो शाला प्रबंधन के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.