
रफी शतवार्षिकी पर आज नेहरू सांस्कृतिक सदन सेक्टर-1 में संगीत संध्या कार्यक्रम
भिलाई- मशहूर पार्श्व गायक मो. रफी की जन्म शतवार्षिकी के अवसर पर 24 दिसम्बर की शाम नेहरू सांस्कृतिक सदन सेक्टर-1 में संगीत संध्या का आयोजन किया गया है. सांसद विजय बघेल डालफिन ग्रुप द्वारा आयोजित इस संगीत संध्या के मुख्य अतिथि होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय करेंगे. आईजी राम गोपाल गर्ग एवं एसपी जितेन्द्र शुक्ला कार्यक्रम के विशेष अतिथि होंगे. यह जानकारी डॉलफिन ग्रुप के डॉ जमीर फैजी ने दी. कार्यक्रम संध्या 6.30 बजे प्रारंभ होगा.