
संस्कार धानी, बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, दुर्ग- भिलाई सहित विभिन्न स्थानों पर होगी श्री कृष्ण लीला महारास की प्रस्तुति
राजनांदगांव- संस्कारधानी नगरी में श्री कृष्ण भक्ति की गोविंदराम आडिटोरियम में भगवान श्री कृष्ण के साथ फूलों की वर्षा के साथ ब्रज की लठमार होली खेली गई. इस दौरान पूरा वातावरण इंद्रधनुषी रंग से सराबोर हो गया. शहर में वृंदावन से पधारे श्री कृष्ण लीला महारास के कलाकारो द्वारा भगवान श्री कृष्ण की मनमोहक लीला सहित महारास का भव्य प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह ले रहे हैं. श्री युगल उपासक उत्सव मंडल व कस्तूरबा महिला सहित आराधना मंच के द्वारा आयोजित इस श्री कृष्ण लीलामयी कार्यक्रम में गुरुवार को नानी बाई का मायरा व ब्रज की लठमार होली का आयोजन भव्य रुप से किया गया. इस दौरान महापौर हेमा देशमुख मंडल की संस्थापक संयोजिका आशा रामस्वरूप अग्रवाल, शारदा तिवारी, डा. आर के अग्रवाल, किरण अग्रवाल, राजपूत महिला मंडल की सुषमा सिंह, पार्षद मणि भास्कर गुप्ता, अर्चना दास ,अनिता जैन, साधना तिवारी, आशा गुप्ता आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालुजनों की उपस्थिति में भगवान श्री कृष्ण के साथ फूलों की वर्षा के साथ ब्रज की लठमार होली खेली गई.
नानी बाई की मायरा की प्रस्तुति ने किया भाव विह्वल
श्री कृष्ण लीला महारास की प्रस्तुति के दौरान नानी बाई की मायरा की प्रस्तुति ने लोगों को भाव विह्वल किया इस अवसर पर भक्त नरसी मेहता की सुपुत्री को चुनरी ओढ़ा कर लोगों ने धन्यता महसूस की.
श्री कृष्ण लीला महारास आयोजन की संस्थापक संयोजिका श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ की पावन भूमि पर जन-जन को श्री राधा कृष्ण भगवान एवं उनके दिव्य रास रस से जोडने के लिए श्री युगल उपासक उत्सव मण्डल की स्थापना 2023 नवम्बर माह मे की गयी है उन्होंने,मण्डल के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जन मानस को सनातन धर्म एवं भारतीय संस्कृति से जोडने के लिए व श्री निम्बार्क संप्रदाय के अनुसार युगल उपासना की ओर अग्रेसित करने के उद्देश्य से मण्डल की स्थापना की गयी है जो सम्पूर्ण छत्तीसगढ एवं उडीसा के विभिन्न अंचलों मे अनेक प्रकार के उत्सवों आचार्यवर जयंती, फाग,हिंडोला, शरद पूर्णिमा आदि कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है.
विभिन्न स्थानों पर होगी श्री कृष्ण लीला महारास की प्रस्तुति
श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि, पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी 5 जगह श्री कृष्ण लीला त्रिदिवसीय रास महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमे 17 दिसम्बर राजनांदगांव से प्रारंभ होकर 20 को भिलाई ,23 से नैला जांजगीर 26 से रायपूर 29 से रायगढ़ मे श्री कृष्ण लीला महोत्सव का आयोजन रखा गया है , जिसमें श्री धाम वृन्दावन से अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रासाचार्य स्वामी शिवदयाल गिरिराज जी महाराज अपनी लीला मण्डली सहित पधार कर श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का दर्शन करायेंगे.