
सुरधारा का अलविदा 2024 कार्यक्रम मैत्रीबाग में 29 को
भिलाई- प्रतिष्ठित सुरधारा ग्रुप द्वारा बीत रहे वर्ष 2024 को विदाई देने के लिए 29 दिसम्बर को मैत्रीबाग में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सुरधारा की संचालिका ज्योति ध्रुव ने बताया कि सुरधारा म्यूजिकल फाउंडेशन दुर्ग के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में दृष्टिबाधित बच्चे भी गीतों की सुरमयी प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम दोपहर 2 बजे प्रारंभ होगा.