कुंए में डुबने से दो जुड़वा भाईयों की मौत

धमतरी- जिले के कुरूद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कोकड़ी में 6 साल के दो जुड़वा भाईयों की मौत हो गई. वहीं पूरे गांव में मातम छा गया है. बताया जा रहा है कि दोनों जुड़वा भाई अपने घर के पास खेल रहे थे. कुछ वक्त बीत जाने पर बच्चों के परिवार वालो ने देखा कि अभी तक बच्चे घर नहीं आए हैं. तो दोनों को बुलाने के लिए निकले. लेकिन उनका कही कुछ पता नहीं चला. शाम होते-होते बच्चों के गायब हो जाने की खबर पूरे गांव में फैल गई. सभी दोनों मासूमों की तलाश में जुट गए. तभी घर से कुछ दूर में स्थित एक कुएं में ग्रामीण की नजर पड़ी, जहां दोनों जुड़वा भाई होरीलाल और डोमन लाल की उस कुएं में गिरने से मौत हो गई थी.
वहीं इस घटना की जानकारी कुरूद पुलिस को दी गई. जिसपर कुरूद पुलिस मौके पर पहुचीं और दोनों बच्चे के शव को कुएं से निकाल पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
