
बीएसपी के 572 कार्मिक एवं अधिकारियों को मिला नेहरू पुरस्कार
भिलाई- बीएसपी द्वारा इस वर्ष 572 को कार्मिकों एवं अधिकारियों को नेहरू पुरस्कार से नवाजा गया है. इनमें 33 अधिकारियों को जवाहर पुरस्कार, 65 कार्मिकों को नेहरू पुरस्कार और 62 समूहों के 474 कर्मचारियों को जवाहरलाल नेहरू समूह पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि, निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता एवं कार्यपालक निदेशकों ने विजेताओं को सम्मानित किया.
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में ईडी (वर्क्स) अंजनी कुमार, ईडी (प्रोजेक्ट) एस मुखोपाध्याय, ईडी (एमएम) अजय कुमार चक्रबर्ती, ईडी (एफएंडए) डॉ अशोक कुमार पंडा, ईडी (एचआर) पवन कुमार, ईडी माइंस बीके गिरी, सीएमओ प्रभारी डॉ एम रविन्द्रनाथ, ईडी प्रचालन (प्रचालन) राकेश कुमार, ईडी (रावघाट) अरुण कुमार उपस्थित थे. साथ ही बीएसपी ओए के अध्यक्ष एवं सेफी चेयरमैन एनके बंछोर, महासचिव परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा भी उपस्थित थे.
संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने कर्मचारियों की असाधारण मेहनत और योगदान के लिए आभार व्यक्त किया और सभी पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को बधाई दी. कर्मचारियों के उत्कृष्ट योगदान और नवाचार विचारों को सराहा. उन्होंने कहा कि इसमें प्राप्त राशि नहीं बल्कि सम्मान प्रेरित करती है. विजेताओं के साथ ही उनके परिवार भी बधाई के पात्र हैं जिनके सहयोग के बिना यह संभव नहीं है.
समारोह का संचालन महाप्रबंधक (एचआर- नॉन वर्क्स एंड माइनस) जेएन ठाकुर (मास्टर ऑफ सेरेमनी) तथा महाप्रबंधक (एचआर-मेडिकल, नॉन वर्क्स) आर रंजानी (मास्टर ऑफ सेरेमनी) द्वारा किया गया. सम्मान प्राप्त कर्मचारियों के कार्यों का विवरण और उनके प्रशस्ति पत्र की उद्घोषणा वरिष्ठ प्रबंधक (एचआर-एचआरआईएस) निशा बाउल (साइटेशन रीडर्स) वरिष्ठ प्रबंधक (एचआर-एमपीएस और रिक्रूटमेंट) अनुराधा साहा (साइटेशन रीडर्स) द्वारा किया गया. समारोह का धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (एचआर-स्ट्रेटेजिक एचआर) एच शेखर द्वारा दिया गया.