
बीएसपी प्रमुख दासगुप्ता ने बताई अगले वर्ष की प्राथमिकताएं
भिलाई- भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने आगामी वर्ष में दो दिशा में कार्य करने पर विशेष जोर दिया है. इनमें से पहला क्षेत्र है कार्बन डाइऑक्साइड रिडक्शन का, जिसमें इस्पात मंत्रालय द्वारा निर्धारित कार्बन डाइऑक्साइड के एमिशन का लक्ष्य को प्राप्त करना है. श्री दासगुप्ता नेहरू सांस्कृतिक सदन में आयोजित नेहरू पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे.
श्री दासगुप्ता ने कहा कि कार्बन डाइऑक्साइड रिडक्शन का यह लक्ष्य काफी चुनौतीपूर्ण है, पर हमें भरोसा है कि हम सभी मिलाकर इस दिशा में कार्य करके जरूर हमें सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा मैं अपील करता हूँ जो हमारे विजेता है या जो हमारी टीम है पूरी प्लांट और माइंस की सब की इस दिशा में काम करें और जो भी प्रोजेक्ट है, इम्प्रूवमेंट है उनको जल्द से जल्द है पूरा करें.
श्री दासगुप्ता ने कहा कि दूसरा क्षेत्र है कॉस्ट प्रोडक्शन में कमी लाना. यह बहुत ही ध्यान देने योग्य है कि वर्तमान में मार्केट का जो हाल है उसमें प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है. हमें अपने आपको इतना मजबूत कर लेना है और अपने कॉस्ट ऑफ प्रोडक्शन को इतना कॉम्पिटिटिव कर लेना है कि वर्ल्ड में सबसे कॉम्पिटिटिव स्टील हम बनाएं और हमारे देश में हमारा कॉस्ट ऑफ प्रोडक्शन, हमारा कॉम्पिटिशन इतना हो कि कोई हमारे सामने कोई खड़ा ना रह सके. उन्होंने कहा आप इन दोनों दिशाओं में काम कीजिए.
इस अवसर पर नेहरू पुरस्कार प्राप्त करने वाले 572 विजेताओं के साथ ही तमाम ईडी तथा ईडी प्रभारी के साथ ही बीएसपी ओए के अध्यक्ष नरेन्द्र बंछोर, महासचिव परविन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, श्रमिक यूनियनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.